बेला चाओ साइड हो जाओ, कोई धूम बजाओ



मनी हाइस्ट सिरीज़-1 दिखी. क्या पोएटिक डकैतियां हो रही थीं.

मतलब पहले पार्ट के 13 एपिसोड, दूसरे पार्ट के 9 एपिसोड बीत गए लेकिन चोरी पूरी ना होकर दी. सारे एक नंबर के कामचोर.

चोरियों के बीच में इतनी बात कर रहे थे. फिर भी दुनिया प्रोफेसर की दीवानी हो रई है. वो बावला ज़रा सी छुरी चलाने में कांप जाता है. भाई सरगना ऐसे न होते हैं. सरगना होते हैं जॉन अब्राह्म जैसे. जो जब बाइक पर आता है और बैकग्राउंड में ''धूम मचा ले'' गाना बज रहा होता है तो लगता है कि सीधा बाइक लेकर सीने में ही चले आ भइये. बीच में कहां पार्क करेगा बेवजह.

मनी हाइस्ट वालों की डकैतियां देखने से अच्छा तो धूम देख लो. ये धूम ही हो सकती थी, जिसमें अभिषेक बच्चन भी कॉन्फिडेंस में बोल देता है- अगर वो तेज़ हैं तो हमें उनसे भी तेज़ होना पड़ेगा. 

ये कैसा प्रोफेसर है, जो अपने बनाए रूल्स फॉलो नहीं कर पाता है. हमारी धूम वन में जॉन भाई ने साफ कह दी थी- मेरे रूल्स कोई नहीं तोड़ सकता, मैं भी नहीं.

यहां ये प्रोफेसर चिरकुट इंस्पेक्टर के साथ बीच चोरी में आशिकी झाड़ रहे थे. पियानो बजा रहे हैं. वहां बेचारे दो बच्चों की जान चली गई. अउर तो अउर साला धूम का कैफे में पुलिस के साथ बैठने तक आइडिया चुरा लिया. एक तो आजकल ये चोर बहुत बढ़ गए हैं.




मनी हाइस्ट वालों के लिए तो हमारा अली यानी उदय चोपड़ा ही काफी था. भाई एकदम लड़कों की रियल लाइफ से इंस्पायर होकर 30 सेकेंड में प्यार, मुहब्बत, शादी, बच्चे, बुढ़ापा सब देख लेता था. काम इत्ते ही फटाक से होने चाहिए. ये नहीं कि गेस्ट हाउस बुक करके ट्रेनिंग दे रहे हैं, इंसानों को शहरों वाले नाम दे रहे हैं. अभी धूम सिरीज़ वाले ये करने लगें तो कित्ता खराब साउंड करेगा.

''नागपुर तुम दाएं रास्ते से डकैतों की एंट्री कराना.''
''पुडुचेरी के वणक्कम बोलते ही सारे चोर समझ लें कि निकल भागना है.''
''इलाहाबाद कट्टा तुम संभालोगे''
''ऐ कानपुर ज्यादा आशिकी न झाड़ो ''
''मालेगांव तुम बाइक में बम लगा देना.''


धूम को कतई कम न समझिए. बहुत झंकार बीट चीज़ थी धूम. बाइक लेकर बिना फिसले खाई में सीटिंग पोजिशन में सुसाइड करना जॉन अब्राह्म यानी कबीर ही कर सकता है.

इसलिए डियर ''बेला चाओ साइड हो जाओ, कोई जाके धूम बजाओ. क्योंकि इस देश ने टाटा का नमक खाया है और मेरा देश टाटा यंग के गाए 'धूम-धूम कम लाइट माय फायर, लेट मी टेक यू हायर' गाने के साथ गद्दारी नहीं कर सकता. बोलो भारत माता की... जय.

धूम की यही वो धुन थी, जिसमें आगे चलकर नागेश जी ने धूम वाली सीटी बजाई और हरे दुपट्टे को लपेटकर अपना ऋतिक रोशन0 ऐसा हड्डीतोड़ नाचा कि लगा सांप लहरिया रहा है.

तो ये टोक्यो, नैरोबी, रियो वगैरह बच्चे हैं. क्योंकि अपनी सुनहरी बोले तो ऐश्वर्या राय ने जो धूम-2 में मिस्टर ए के सामने छत फाड़कर एंट्री ली थी. अउर जो जैकेट के फेंकते ही ''सेक्सी लेडी ऑन दे फ्लोर'' गाना बजा था. कसम है अमिताभ बच्चन की, ससुर ऐसा लुक कोई दे नहीं सकता जैसा हमारी ऐश्वर्या जी ने दिया था.


रही बात दोस्तों की खातिर जान देने वाले बर्लिन की. तो जहां कहीं भी हो प्रोफेसर...साफ साफ सुन लो. हमय लड़के ने भी धूम-टू में पूछा था- क्या कोई किसी से इतना प्यार कर सकता है कि उसकी जान ले ले?

जैसे सीज़न टू में थाईलैंड में मस्ती चल रई थी न तुमई. ठीक उसी तरह हमय मिस्टर ए और सुनहरी की मस्ती भी चल रही थी. एंड तक रुको तो देखने को मिलता है. इसलिए ज्यादा फैलने की ज़रूरत नहीं है.

इंडियन कल्चर का सम्मान करो. साफ-साफ बताओ कि धूम से चुराए हो मनी हाइस्ट. वरना धूम-3 की अपार विफलता और 'इग्नोरता' के बाद जब धूम-4 बनेगी और ये अफवाह खत्म हो चुकी होगी कि धूम-4 में शाहरुख है या सलमान... ठीक तभी हम अपना हीरो तुमय नेटफिलिक्स ओरिजनल के सेट में भेजेंगे. जो चिल्ला चिल्लाकर बोलेगा....

बेला चाओ, बेला चाओ... ज्यादा धूम न चुराओ!

टिप्पणियाँ

  1. Casinos Near Casinos Near Casinos - Mapyro
    Mapyro Real Estate 원주 출장샵 Real Estate Real 경상북도 출장샵 Estate Real Estate is a multifamily real estate 영천 출장마사지 community in Las Vegas, NV. 충청북도 출장안마 Find your complete listing of 1411 경상남도 출장샵 Casinos

    जवाब देंहटाएं
  2. The participant can then use this credit score within the on-line casino. This may be very easy to do with the help of a brief research on the Internet. Even if the PayPal logo is displayed on the provider’s page, this does not mean that this is a a|it is a} secure supplier. Be suspicious and do not be lured by very high bonus provides. If these are unusually high, this is an indication of a dubious on-line gambling home. So, you should thecasinosource.com not|you shouldn't} blindly belief each web site and supply your PayPal account info there.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें